
आगरा के मंटोला थाना क्षेत्र में पति से झगड़े के बाद दो साल पहले महिला बच्चों को ससुराल में छोड़कर कहीं चली गई। अब अचानक घर लौटी तो पति और बच्चों ने घर में साथ रहने से मना कर दिया। महिला ने न्याय के लिए परिवार परामर्श केंद्र में गुहार लगाई। काउंसलर के सामने पति ने शर्त रखी कि पहले पत्नी ये बताए की वो दो साल कहां पर रही, इसके बाद ही वो उसे साथ रखेगा
653 total views