
बहराइच। नगर निकाय चुनाव के परिणामों ने मतदान के बाद से दंभ रहे प्रमुख राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के दंभ को तोड़ दिया। चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया कि मतदाता पार्टी नहीं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के व्यक्तित्व व उसकी छवि को देखकर मतदान करता है। इसका उदाहरण शनिवार को घोषित निकाय परिणामों में देखने को मिला।
जहां नानपारा नगर पालिका व रिसिया नगर पंचायत की जनता ने विभिन्न राजनीति पार्टियों के प्रत्याशियों को दरकिनार करते हुए निर्दल प्रत्याशियों के सर पर ताज रख दिया। वहीं दोनों नगर पालिकाओं व तीन नगर पंचायतों में भी निर्दल प्रत्याशी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए उपविजेता की भूमिका में रहे।
बहराइच नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी सुधा देवी विजयी रही, लेकिन निर्दल प्रत्याशी रुबीना रेहान ने उपविजेता बन जनता के रुख को साफ कर दिया। वहीं बहराइच में कांग्रेस की प्रत्याशी नंदनी चौथे स्थान पर रही। वहीं यही हाल नानपारा नगर पालिका में देखने को मिला। जहां निर्दल प्रत्याशी अब्दुल वहीद ने जीत दर्ज की तो वहीं निर्दल प्रत्याशी अब्दुल मोहीद उपविजेता रहे। वहीं नानपारा में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश शर्मा को तीसरे और कांग्रेस प्रत्याशी गुलाम रसूल को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।
ऐसा ही नजारा मिहींपुरवा नगर पंचायत में भी देखने को मिला। जहां भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र मधेशिया ने जीत दर्ज की लेकिन यहां उपविजेता निर्दल प्रत्याशी अख्तर अली रहे। यहां सपा प्रत्याशी सीमा चौधरी पांचवें, कांग्रेस प्रत्याशी 9वें और आप प्रत्याशी 11 वें स्थान पर रहे। कैसरगंज में सपा भाजपा में सीधी लड़ाई देेखने को मिली और सपा प्रत्याशी युसुफ अली ने जीत दर्ज की।
पयागपुर सपा प्रत्याशी बालेन्द्र श्रीवास्तव विजई रहे, लेकिन यहां भी उपविजेता निर्दल प्रत्याशी सत्यवती रही। भाजपा प्रत्याशी सीमा सिंह को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। रिसिया नगर पंचायत में निर्दल प्रत्याशी मुन्नी देवी ने भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी को कड़ी टक्कर दी और अंत में जीत दर्ज की। रुपईडीहा में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां जीत तो भाजपा प्रत्याशी उमा शंकर वैश्य ने दर्ज की लेकिन उप विजेता निर्दल प्रत्याशी जुबेर फारुकी रहे। यहां जीत हार का अंतर मात्र 156 रहा।
17,521 total views