
गोरखपुर। चिलुआताल इलाके के एक गांव में रविवार की रात युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी सागर को जेल भिजवा दिया। वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, चिलुआताल इलाके के एक गांव की 21 वर्षीय युवती का पास के गांव के सागर नाम के युवक से जान पहचान थी। दोनों के बीच अक्सर मोबाइल फोन पर बातचीत भी होती थी। रविवार की रात में दो बजे सागर अपने दोस्त आशीष चौहान के साथ युवती के घर पर पहुंच गया। घर के बाहर से सागर ने युवती को फोन कर बाहर बुलाया। घर में कोई और न जान जाए, इस वजह से युवती बाहर आ गई। फिर दोनों ने अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर बेहोश होने पर फरार हो गए। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी है।
9,065 total views