
असम पुलिस के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने बृहस्पतिवार को कामरूप (मेट्रो) जिला मुख्यालय, गुवाहाटी स्थित राज्य जीएसटी आयुक्त कार्यालय की राज्य कर सहायक आयुक्त मीनाक्षी काकती कलिता को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर, विजिलेंस और भ्रष्टाचार रोधी विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान उसके घर से 65,37,500 रुपये बरामद किए
असम पुलिस के अधिकारी ने कहा, निदेशालय में सहायक आयुक्त ने शिकायतकर्ता से ऑनलाइन जीएसटी को फिर से सक्रिय करने के लिए 10,000 रुपये की मांग की थी। बाद में मामला 8,000 रुपये में तय हुआ।
चार हजार की रिश्वत पड़ी भारी
पीड़ित ने मामले की शिकायत निदेशालय को दी थी। राज्य जीएसटी आयुक्त, असम के कार्यालय में जाल बिछाकर सहायक आयुक्त मीनाक्षी कलिता को शिकायतकर्ता से मांगे गए रिश्वत के हिस्से के रूप में 4,000 रुपये स्वीकार करते पकड़ लिया गया।
376 total views