
संवाद न्यूज एजेंसी
परतावल। भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दरौली में सोमवार की रात आई बरात में स्टेज पर चढ़कर डीजे की धुन पर डांस करने से मना करने पर घराती और बराती पक्ष में विवाद हो गया। मनबढ़ युवकों ने दूल्हे के भाइयों की पिटाई कर दी। इस मामले में दूल्हे के पिता ने बृहस्पतिवार को भिटौली पुलिस को दो नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा नरायन निवासी रामकिशुन के बेटे रमापति की बरात भिटौली थाना क्षेत्र के दरौली में सोमवार को गई थी। डीजे पर डॉस चल रहा था। इस दौरान गांव के कुछ युवक स्टेज पर चढ़ने लगे। दूल्हे के भाई बृहस्पति ने युवकों को स्टेज पर चढ़ने से मना किया। यह बात गांव के युवकों को नागवार लगी और दूल्हे के भाई वृहस्पति की पिटाई करने लगे।
आरोप है कि बीच बचाव करने आए दूल्हे के दूसरे भाई विद्यापति को भी मनबढ़ युवकों ने पीट दिया। दूल्हे के पिता रामकिशुन ने भिटौली थाने पर पहुंच कर मारने वाले दो लोगो के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। भिटौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी दीपचंद व हरिशचंद पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
2,486 total views