
गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गोला इलाके के भडसड़ा गांव में ननिहाल आए चार साल के मासूम को घरवालों ने इंजेक्शन से डरा दिया। इस बात से मासूम इतना डर गया कि खुद को अलमारी में बंद कर लिया। उधर, मासूम के नहीं मिलने पर परिजनों ने उसके नाना अधिवक्ता रविंद्र नाथ दुबे को सूचना दी।
रविंद्र की सूचना पर एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्या, सीओ गोला अजय कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अपहरण मानकर तलाश में जुट गई, लेकिन इसी बीच एक दरोगा घर में तलाश करते पहुंचा तो उसकी नजर अलमारी पर पड़ी। खोला तो बच्चा उसी में छिपा था, जिसके बाद घरवालों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के मुताबिक, भडसड़ा निवासी गोला तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता रविंद्र नाथ दुबे का नाती हनु मिश्रा (4) बृहस्पतिवार की सुबह दरवाजे पर छोटी साइकिल चलाते समय गिर पड़ा और रोने लगा। परिजन ने उसे डराया कि साइकिल मत चलाओ, नहीं मानोगे तो डॉक्टर के यहां इंजेक्शन लगवा देंगे। इसके थोड़ी देर बाद हनु अचानक गायब हो गया। परिजन परेशान हो गए।
अधिवक्ता रविंद्र काफी खोजबीन किया, लेकिन घर के अलमारी पर उनकी नजर नहीं पड़ी। घटना कि सूचना एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्य व सीओ गोला अजय कुमार सिंह को दी गई। गोला पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। करीब एक घंटे बाद घर में बनी आलमारी को खोला गया तो बच्चा उसी में खड़ा था। हनु मिश्रा मूल रूप से चैनपुर जिला बलिया का रहने वाला है।
इससे पहले भी हो चुका है ऐसा
विशेषज्ञों ने क्या कहा
37,217 total views