
लखनऊ के पीजीआई इलाके में नगर निगम कर्मचारी अंशुल यादव पर सोते समय उसकी पत्नी सोनी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में पीड़ित की गर्दन, हाथ व सिर पर चोट लगी। किसी तरह बेडरूम से भागकर उसने जान बचाई। घटना के अगले दिन पीड़ित की पत्नी को उसके मायके वाले अपने साथ ले गए। घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने शनिवार को केस दर्ज कराया है।
पीजीआई इलाके के सुभानीखेड़ा निवासी अंशुल यादव की शादी छह फरवरी 2023 को चिनहट के जयपालखेड़ा निवासी सोनी से हुई थी। अंशुल के मुताबिक, 17 मई की रात उसकी मां सोने चली गई और वह अपने बेडरूम में। रात करीब ढाई बजे सोनी सीने पर चढ़ गई और चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। वह शोर मचाते हुए बाहर भागा। बेटे का शोर सुनकर मां ने दरवाजा खोला तो अंशुल कमरे में घुस गया और कमरा बंद कर लिया।
लहूलुहान अंशुल को देख उसकी मां सन्न रह गई। सवाल किया तो अंशुल ने बताया कि सोनी ने चाकू से हमला किया है। इंस्पेक्टर पीजीआई राना राजेश कुमार का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। उसी रात सोनी के मायके वाले पहुंचे और कोई कार्रवाई न करने की मिन्नत कर सोनी को लेकर चले गए। अंशुल ने लिखित शिकायत में जिक्र किया है कि सोनी का रवैय्या ठीक नहीं था। वह आए दिन झगड़ा करती थी।
459 total views