
यूपी पुलिस ने सात साल में 186 शातिर अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इसमें कानपुर जोन के नौ और कानपुर कमिश्नरी के चार शातिर अपराधी शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 144 मामलों में पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी है।
20 मामलों की विवेचना जारी है। 129 मामलों की अंतिम रिपोर्ट कोर्ट ने स्वीकृत कर ली है। पुलिस महानिदेशक आरके विश्वकर्मा ने 20 मार्च 2017 से 23 मई 2023 के बीच हुई मुठभेड़ की घटनाओं की समीक्षा की। इसमें पता चला कि यूपी पुलिस ने सात सालों में 186 अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।
कानपुर जोन में मारे गए नौ बदमाश
इसमें पुलिस ने कुल 164 अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। मुठभेड़ के 144 मामलों की मजिस्ट्रेटी जांच कराई गई। इनमें से 23 जांच लंबित हैं। कानपुर जोन में नौ अपराधी मारे गए हैं। इनमें तीन मामलों की मजिस्ट्रेटी जांच चल रही है।
505 total views