
कानपुर में पिछले दो दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिन में करीब 11:15 बजे करीब 20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। इससे मौसम सुहावना हो गया है। इसके साथ ही करीब पांच मिमी बारिश भी हुई। इससे दिन का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से 12.7 डिग्री सेल्सियस कम है।
इसी तरह रात में बादल होने से न्यूनतम तापमान तीन डिग्री बढ़ा लेकिन निर्धारित सामान्य तापमान से 3.2 डिग्री कम रहा। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार इस तरह अगले 48 घंटे तक मौसम बने रहने की संभावना है। इसके बाद फिर से कड़ी धूप शुरू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी बना हुआ है। इसकी वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश भी हुई। तेज रफ्तार से हवा चलने की वजह से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह पेड़ गिरे और डालियां टूटी। इस बीच हवा में नमी की मात्रा में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
सुबह से धूप के कारण चढ़ा पारा
39,026 total views