
442 total views
घर से इलाज कराने जिला अस्पताल जा रहे बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बुजुर्ग का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ह
मृतक बुजुर्ग की पहचान अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कमासिन गांव के रहने वाले रामआधार यादव के रूप में हुई। जिला अस्पताल के पीछे लखनऊ वाराणसी रेलखंड पर एक बुजुर्ग का दो टुकड़ों में रेलवे पटरी पर कटा शव मिला।
घटना की सूचना मिलते ही गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और गौरीगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राम आधार यादव (70) गंभीर रूप से बीमार थे। वह जिला अस्पताल में इलाज कराने आते थे।
आज सुबह वह जिला अस्पताल जांच कराने गए थे जिसके बाद यह अस्पताल के पीछे स्थित गेट से निकले और रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचे जहां इन्होंने रेलवे ट्रैक पर लेट कर आत्महत्या कर ली।
आरपीएफ प्रभारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि मृतक बुजुर्ग अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कमासिन गांव का रहने वाला था, जो गंभीर बीमारी से ग्रसित था। उसने आत्महत्या कर ली है।
442 total views