
आउटर रिंगरोड पर सीतापुर रोड से कुर्सी रोड के बीच ट्रैफिक शुरू हो गया है। एनएचएआई ने 14.5 किमी लंबे इस सेक्शन के लिए पूर्णता प्रमाणपत्र जारी कर दिया। एनएचएआई ने डीएम और पुलिस आयुक्त को भी ट्रैफिक प्रबंधन के लिए पत्र भेज दिया है।
परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि पैकेज-3 के सीतापुर रोड से कुर्सी रोड के बीच सड़क निर्माण का काम पूरा हो गया था। यहां अब ट्रैफिक के लिए इसे खोला जा रहा है। वाहनों की आवाजाही में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जरूरी सेफ्टी ऑडिट भी करा दिया गया है। कार्यदायी संस्था नियमित रूप से भी निगरानी करती रहेगी। इस सेक्शन के शुरू होने से अब वाहन सीतापुर रोड से सीधे अयोध्या रोड और
508 total views