
गर्मी की छुट्टियों का मजा रेगुलर ट्रेनों की वेटिंग से किरकिरा हो रहा है। ऐसे में जम्मू, दिल्ली व मुंबई जाने वाले यात्रियों को ‘डुप्लीकेट’ ट्रेनों से राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन पुष्पक, बेगमपुरा व लखनऊ मेल की डुप्लीकेट ट्रेनों को पटरियों पर उतारने की तैयारी कर रहा है। इससे 70 हजार से अधिक यात्रियों को हर महीने राहत हो जाएगी। हालांकि इसमें अभी तीन से चार महीने का वक्त लग सकता है।
लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल और जम्मू जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस में यात्रियों की हमेशा से भीड़ रहती है। इन ट्रेनों में कन्फर्म सीटों की मारामारी त्यौहारों, गर्मियों में बढ़ जाती है। ऐसे में यात्रियों की मांग थी कि इन तीनों की डुप्लीकेट ट्रेनें चलाई जाएं, जिसकी कवायद रेलवे बोर्ड स्तर पर शुरू कर दी गई है।
रेलवे प्रशासन डुप्लीकेट ट्रेनों के संचालन के लिए फिजिबिलिटी जांचने की तैयारी कर रही है। ट्रेनों के रैक मिलने के बाद टाइमटेबल सेट किया जाएगा। दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने कहा कि पुष्पक एक्सप्रेस, लखनऊ मेल व बेगमपुरा एक्सप्रेस की डुप्लीकेट ट्रेन चल जाने से यात्रियों को राहत मिल जाएगी। रेलवे बोर्ड के अफसर बताते हैं कि पहले एक योजना थी, जिसमें क्लोन ट्रेनें चलाई जाती थीं। मूल ट्रेनों के आसपास दूसरी ट्रेन चलाकर यात्रियों को राहत दी जाती थी। लखनऊ मेल, बेगमपुरा एक्सप्रेस की डुप्लीकेट ट्रेन चलाने के लिए फिजिबिलिटी जांचकर रैक के लिए मंथन किया जा रहा है।
150 तक रहती है इन ट्रेनों की ऑक्यूपेंसीजिन ट्रेनों की डुप्लीकेट चलाई जानी है, उनकी ऑक्यूपेंसी भी अच्छी-खासी है। डुप्लीकेट ट्रेनों के पटरी पर उतरने से रेलवे की आय में भी वृद्धि होगी। लखनऊ मेल की ऑक्यूपेंसी 150 तक पहुंच जाती है। जिसका स्पष्ट मतलब यह है कि ट्रेन की कुल सीटें देखते ही देखते भर जाती हैं और उस पर लंबी वेटिंग भी शुरू हो जाती है। ऐसे ही पुष्पक एक्सप्रेस की ऑक्यूपेंसी 140 तो बेगमपुरा एक्सप्रेस की ऑक्यूपेंसी 120 के करीब रहती है।
एलएचबी की 60 बोगियों के सहारे उतरेंगी डुप्लीकेट
पुष्पक, लखनऊ मेल व बेगमपुरा एक्सप्रेस की डुप्लीकेट ट्रेन चलाने के लिए रेलवे प्रशासन को कई बिंदुओं पर मंथन करना पड़ेगा। इसमें ट्रेनों की टाइमिंग प्रमुख है। यह टाइमिंग ऐसी होगी, जब यात्रियों की संख्या अधिक हो। इस पर मंथन किया जा रहा है। तीनों ट्रेनों के लिए कम से कम 60 बोगियों का इंतजाम किया जा रहा है। एलएचबी रैक रहेगा। इसमें जनरल, स्लीपर, थर्ड, सेकेंड व फर्स्ट एसी बोगियां शामिल हैं। लखनऊ मेल में 22, पुष्पक में 24 और बेगमपुरा में 20-22 बोगियों के आसपास लगती हैं।
350 तक पहुंच जाती है वेटिंग
लखनऊ से जम्मू, दिल्ली व मुंबई जाने वाले यात्रियों की पसंदीदा ट्रेनों में बेगमपुरा, लखनऊ मेल व पुष्पक एक्सप्रेस शामिल हैं। इनमें आम दिनों में वेटिंग जहां 150 तक पहुंच जाती है, वहीं गर्मियों व त्यौहारों पर वेटिंग 350 पार कर जाती है।
447 total views