
आलमबाग बस अड्डे से गोरखपुर, कौशाम्बी, आगरा, आजमगढ़ के लिए कुल दस नई बसें चलाई जाएंगी। इन बसों को रूट आवंटित कर दिया गया है। ये सभी साधारण बसें हैं।
हैदरगढ़ डिपो के एआरएम काशी प्रसाद ने बताया कि नई बसों के आने से यात्रियों को राहत हो जाएगी। गोरखपुर के लिए छह, कौशांबी तक दो और आगरा व आजमगढ़ तक एक-एक नई बसें चलेंगी।
आजमगढ़ की बस का संचालन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रूट से किया जाएगा। आगरा जाने वाली बसों को आगरा एक्सप्रेस-वे से गुजारा जाएगा।
सभी बसों में दो-दो ड्राइवरों और कंडक्टरों की भी तैनाती कर दी गई है।
618 total views