
गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर हुआ हादसा, पुलिस ने ट्रेलर हटाकर आवागमन शुरू कराया
अमर उजाला ब्यूरो
गगहा (गोरखपुर)। गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर गगहा थाना क्षेत्र के चवरिया चौराहे के पास रविवार शाम पहले से खड़ी ट्रेलर के पीछे तेज रफ्तार में आ रही ट्रेलर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के परखचे उड़ गए। इसमें एक ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान हाइवे पर करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। बाद में क्रेन की मदद से पुलिस ने वाहनों को किनारे कराकर आवागमन शुरू कराया।
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर वाराणसी हाईवे के चवरिया कस्बे के पास ट्रेलर खड़ी कर चालक एक ढाबे के पास खाने चला गया। उसी लेन पर बड़हलगंज की ओर से गोरखपुर जा रही तेज गति से आ रही गिट्टी लदी ट्रेलर सड़क पर खड़ी ट्रेलर में जाकर भीड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि आगे का हिस्सा पूरी तरीके से चिपक गया, जिसमें गाड़ी ड्राइवर दिलीप कुमार यादव (25) की मौके पर ही मौत हो गई। दिलीप कुमार यादव कुशीनगर जिला के ग्राम पीपरपाती का निवासी बताया जा रहा है। दिलीप की पिछले साल ही शादी हुई थी। मौके पर पीआरवी एवं गगहा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को ट्रेलर से निकाला। स्थानीय लोगों के कहना है कि हाईवे के किनारे बने होटल और ढाबों में जाने के लिए चालक अक्सर असुरक्षित तरीके ट्रेलर- ट्रक खड़ा करके चले जाते हैं जिससे आए दिन हादसे होते हैं।
597 total views