
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 11 जून सुबह सात बजे से 25 जून तक चैनेज किलोमीटर 124 700 से 129 700 के बीच यातायात बाधित रहेगा। सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर स्थित एयरस्ट्रिप भाग के अनुरक्षण का काम किया जाना है। इस हिस्से पर आवागमन के लिए डायवर्जन किया गया है और यात्रियों को इसी मार्ग का प्रयोग करना होगा
1,481 total views