
महोबा जिले के कबरई बांध में नहाने गए दो दोस्त पानी में डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक किशोर को बाहर निकाल लिया जबकि दूसरे की मौत हो गई। कस्बा कबरई के किदवई नगर निवासी पूरनलाल कुशवाहा का पुत्र आनंद (15) अखंड इंटर कॉलेज में कक्षा नौवीं का छात्र था। रविवार की सुबह करीब 11 बजे वह अपने चचेरे भाई योगेंद्र (12), दोस्त अंकित साहू (16), संदीप और अंकित विश्वकर्मा के साथ कबरई बांध में नहाने गया था
पांचों दोस्त किनारे पर नहाने लगे। तभी पैर फिसलने से आनंद गहराई में चला गया। आनंद को डूबता देख अंकित साहू उसे बचाने के लिए बांध में कूद गया। जिससे वह भी डूबने लगा। दो दोस्तों को डूबता देख बांध के किनारे खड़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी जबकि चचेरा भाई योगेंद्र ने परिजनों को सूचना दी। इधर, पुलिस ने आपदा मित्र जगदीश मौर्या, रमेश, प्रमोद व ईश्वर दयाल के साथ स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर दोनों किशोरों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कराया।
10,994 total views