
-
अंतिम संस्कार में कई थानों की पुलिस कर दी गयी तैनात
लहरपुर सीतापुर।
कोतवाली इलाके लहरपुर के ग्राम दरियापुर में बीते शुक्रवार की सुबह पूर्व प्रधान राम लखन वर्मा के घर पर विशेष समुदाय के दबंगों द्वारा धावा बोलकर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड सहित अवैध असलहो से लैस होकर घर के बाहर बैठे प्रधान के परिजनों पर चुनावी रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने का दुस्साहस किया गया था जिसके फल स्वरूप प्रधान के परिवार के आधा दर्जन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जिसमें डॉक्टरों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि राम लखन वर्मा के छोटे भाई रामगोपाल वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा उम्र 40 के सिर पर गंभीर चोटें लगने के कारण हेड इंजरी बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था जहां से हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर किया था। जहां बीते शनिवार को इलाज के दौरान घटना में घायल राम गोपाल वर्मा की मृत्यु हो गई जिसकी खबर फैलते ही दो समुदायों के बीच किसी बड़ी अनहोनी को देखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन ने घटना की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया जहां मौके पर 6 थानों की पुलिस जिसमें रामकोट, तालगांव, रेउसा, तंबौर, लहरपुर, सकरन की पुलिस सहित एक सेक्शन पीएसी तैनात कर दी गई घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 राजीव दीक्षित, उप जिलाधिकारी प्यारेलाल मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसवां कई घंटों तक स्थित पर नियंत्रण रखने के लिए नजर बनाए रहे।
इस संबंध में स्थानीय कोतवाली लहरपुर पुलिस द्वारा घटना में शामिल नामजद आरोपियों के विरुद्ध बीते शुक्रवार को ही धारा 308 आईपीसी, 452, 147, 323, 504, 506, 7 सीएलए एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिनकी गिरफ्तारी हमले में घायल राम गोपाल वर्मा की मृत्यु के बाद कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक अनिल कुमार व पुलिस बल द्वारा ताबड़तोड़ दबिश डालकर महज 1 घंटे में कर ली गई। जिसमें मकसूद, कल्लू उर्फ रमजान, भूरे उर्फ मुस्तकीम, शमीम, पुत्रगण गौसे, मुजफ्फर पुत्र मकसूद सर्व निवासीगण दरियापुर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि घटना में नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है शेष अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध धरपकड़ जारी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अति शीघ्र सभी को गिरफ्तार कर उचित धाराओं में बढ़ोतरी कर घटना में अन्य शामिल लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जहां जनपद की पुलिस ब्लॉक प्रमुख चुनाव को संपन्न कराने में मुस्तैद थी वही इस बड़ी घटना के हो जाने से पुलिस बल को दरियापुर गांव पहुंचकर बेकाबू हो रही स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक घटना में घायल मृतक रामगोपाल वर्मा का अंतिम संस्कार रविवार को प्रातः 9:00 ग्राम दरियापुर में भारी पुलिस बल व प्रशासन की मौजूदगी में किया गया। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाने पहुंचे राजनीतिक जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा दिन भर बना रहा शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में हरगांव विधायक सुरेश राही, लहरपुर विधायक सुनील वर्मा, ब्लाक प्रमुख परसेंडी राजेंद्र पासी, परसेंडी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ राघवेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख लहरपुर परमेश्वर भार्गव, सपा नेता हरगांव धनमान सिंह, सरदार मंजीत सिंह संजय वर्मा इटारी, प्रधान पिंकू सिंह, राहुल सिंह, प्रधान जग्गन अली, प्रधान सोनू वर्मा, सहित क्षेत्र के सैकड़ों जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य गणमान्य नागरिक व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण सम्मिलित रहे।
144 total views
1 thought on “दरियापुर में हुए विवाद में एक की मौत के बाद कई नामदर्ज गिरफ़्तार”