
उप्र सतर्कता अधिष्ठान ने परिवार कल्याण निदेशालय लखनऊ में तैनात कनिष्ठ लिपिक आशीष कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज कराया है। जांच में पाया गया कि उन्होंने लोकसेवक के रूप में रहते हुए उन्होंने अपनी आय के सभी स्रोतों से 159752 रुपये अधिक खर्च किए
अधिष्ठान के लखनऊ सेक्टर में यह मुकदमा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में दर्ज कराया गया है। 8 मार्च 2021 को आशीष के खिलाफ जांच शुरू की गई थी जिसकी रिपोर्ट 17 मार्च 2023 को सतर्कता अधिष्ठान ने शासन को सौंप दी थी।
इसमें बताया गया कि अपने लोकसेवक के रूप में कार्य करते हुए अपनी आय के सभी ज्ञात एवं वैध स्रोतों से उन्होंने 5239629 रुपये की आय अर्जित की। इसी अवधि में उन्होंने परिसंपत्तियां जुटाने और भरण पोषण पर 6833381 रुपये खर्च किए। आय के सापेक्ष 159752 रुपये अधिक खर्च किए गए जिसके स्रोत के बारे में कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया।
5,647 total views