
महराजगंज जिले में निचलौल थाना क्षेत्र के कपिया गांव में बृहस्पतिवार को रास्ते से गुजर रहे एक बुजुर्ग पर विशालकाय पीपल का पेड़ गिर गया। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पेड़ गिरने के कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे लोगों की नजर गिरे पेड़ के नीचे दबे एक बुजुर्ग पर पड़ी। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। इस हादसे की जानकारी परिजनों को लगते ही उनमें कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, निचलौल नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह घोड़हवा वार्ड निवासी महंगू (75) दोपहर में बेटी मीरा के घर कपिया गांव जा रहे थे। अभी महंगू कपिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय गेट से होकर जा रही इंटरलॉकिंग सड़क से होकर गुजर रहे थे। इसी बीच तेज हवाओं के झोंके से सड़क के किनारे खड़ी विशालकाय पीपल का पेड़ रास्ते से गुजर रहे बुजुर्ग महंगू के ऊपर गिर गया। जिसके नीचे दबने से महंगू की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
महंगू की मौत के बाद मौके पर पहुंची पत्नी जगवंती और बेटी मीरा की रो रोकर बुरा हाल हो गया था। निचलौल थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम मृत बुजुर्ग के शव को कब्जे में ले ली। उसके बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बेटी के दरवाजे पर पहुंचने से पहले पिता की हुई मौत
895 total views