
मेरठ में अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता के ऑफिस में काम करने वाली किशोरी को दौराला पुलिस ने पॉक्सो अदालत में पेश किया। वहां दो घंटे तक किशोरी के 164 के बयान दर्ज किए गए। इस दौरान कचहरी में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही। वहीं, वीडियो बना रहे लोगों से वकीलों की बहस भी हुई। महिला अधिवक्ताओं ने हंगामा करते हुए किशोरी को घेरने की कोशिश की, लेकिन पुलिस उसे लेकर आसानी से निकल गई।
सोशल मीडिया पर अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता के कई वीडियो वायरल हुए थे। इनमें एक वीडियो में वह एक युवती के साथ अश्लीलता करते नजर आ रहे हैं। दूसरे वीडियो में अधिवक्ता के साथ चैंबर पर टाइपिंग का कार्य करने वाली किशोरी खड़ी नजर आ रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद टाइपिंग वाली किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। इस मामले में किशोरी के भाई ने दौराला थाने में 27 मई को अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
18,338 total views