
रामनगर, बाराबंकी।
बाराबंकी के तेजतर्रार ईमानदार कप्तान यमुना प्रसाद की छवि को धूमिल कर रही है थाना मसौली अंतर्गत तिलोकपुर चौकी प्रभारी शिखा सिंह
पीड़ितों को नहीं मिल रहा है न्याय जा रहे न्यायालय की शरण में
आपको बता दें कि दो माह पूर्व ग्राम अमलोरा में हिंदू और मुस्लिम परिवारों में धारदार हथियारों से हमला किया गया था जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर चोटिल हुए थे जबकि मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था पीड़ित रामचंद्र गुप्ता पुत्र रामसनेही ने चौकी से न्याय ना मिलने पर न्यायालय की शरण में गए हैं और और पुनः विवेचना की मांग की है।
वही दूसरा मामला गांव गेंदौरा में पीड़िता मायावती उर्फ जगवंता पत्नी वीरेंद्र कुमार का जमीनी विवाद नाली व अवैध निर्माण चल रहा था जो कि न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन अवैध निर्माण नहीं रुक रुक रहा है।
तीसरा मामला ग्राम कुरथरा में भोला पुत्र राम सागर के विवाह विवाद में न्याय नहीं मिला है और दबाव बनाकर सुलह समझौता करा दिया गया।
चौथा मामला ग्राम ठाकुरिहा में रामकरन वर्मा पुत्र बनवारी से पैसों के लेन-देन में दबाव बनाकर सुला करा दिया गया।
पांचवां मामला गुलरिहा निवासी विजय के मामले में गाली गलौज होने की शिकायत में भी समझौता करार दिया गया है।
छठा मामला निजामपुर में शीलू वर्मा व अंकित यादव में मारपीट में पीड़िता शीलू वर्मा की रिपोर्ट नही लिखी गई और पैसे लेकर सुलह समझौता कर दिया गया।
नाम न छापने की शर्त पर लोगो ने बताया कि यह सब मामलों में एक तिलोकपुर निवासी पुलिस के दलाल द्वारा पैसे लेकर सुलह कराये गए है।
देखना यह है कि तिलोकपुर चौकी प्रभारी के ऊपर पुलिस विभाग के मुखिया जांच करके कार्रवाई करते हैं कि नहीं।
531 total views
1 thought on “त्रिलोकपुर चौकी पर पीड़ितों को नहीं मिल रहा न्याय पीड़ित ले रहे न्यायालय की शरण”