
लखनऊ में गुडंबा इलाके में रहने वाले अंकिता यादव ने पति व ससुराल वालों की पिटाई व प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या की थी। अंकिता की आत्महत्या के मामले में उसकी मां ने दामाद सहित 6 लोगों के खिलाफ गुडंबा थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है।
बाराबंकी निवासी विटाना देवी ने बेटी अंकिता यादव (35) की शादी कुछ समय पहले गुडंबा के सेमरा निवासी रामआधार से की थी। विटाना देवी का आरोप है कि दामाद रामआधार व उसके घरवाले आए दिन उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे और मारते-पीटते थे। बेटी पति के अवैध संबंध का विरोध करती थी। इस मामले में अंकिता ने बाराबंकी कोर्ट में एक वाद भी दाखिल किया था। बाद में रामआधार व उसके घरवालों ने समझौता कर लिया और अंकिता को अपने साथ ले गए। कुछ दिनों के बाद फिर से अंकिता के साथ वही सलूक किया जाने लगा।
इस मामले में गुडंबा पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने रामआधार को शांतिभंग के तहत चालान भी किया। मारपीट व प्रताड़ना से परेशान अंकिता मायके आ गई। इसके बाद पति व उसके कुछ रिश्तेदार फिर अंकिता के मायके पहुंचे और सुलह- समझौता कर अंकिता को वापस ले गए। ससुराल पहुंचने पर अंकिता से फिर से मारपीट की गई।
अंकिता ने मां को फोन पर इस बारे में बताया भी और 15 जून को अंकिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। बेटी की आत्महत्या के मामले शनिवार को विटाना देवी ने दामाद रामआधार, जेठ राम नरेश, जेठानी, भतीजे उमेश, राम हरक व नेता नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है।
सिलाई कारीगर ने की खुदकुशी, बरामदे में मिला शव
काकोरी के जलियामऊ गांव निवासी सचिन प्रजापति (21) ने खुदकुशी कर ली। उसका शव रविवार सुबह घर की छत पर बने बरामदे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक सचिन सिलाई कारीगर था। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
इंस्पेक्टर विजय यादव के मुताबिक सिलाई कारीगर सचिन प्रजापति ने रविवार सुबह घर के ऊपर वाले बारामदे में आत्महत्या कर ली। परिजन छत पर पहुंचे तो सचिन को लटका देख चीख पड़े। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस । सचिन काकोरी में टेलर का काम करता था। परिवार में पिता रामनरेश माता प्रेम कुमारी छोटे भाई रितिक प्रजापति कृष्ण प्रजापति है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या का कारण पता चल सकेगा। पुलिस के मुताबिक उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
संदिग्ध हालात में शटरिंग कारीगर की मौत
पारा के सूर्यनगर निवासी विनोद (39) की शनिवार शाम को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक विनोद मूल रूप से कानपुर नगर का रहने वाला था। यहां रहकर शटरिंग का काम करता था। पिता राजेंद्र ने बताया सूर्य नगर में संजय की दुकान पर शटरिंग का काम करता था। बाहर बने चबूतरे पर लेट जाता था। शनिवार शाम वह चबूतरे पर लेटा था। साथियों ने जगाया तो उठा नहीं। इसपर पुलिस को सूचना मिली। विनोद के परिवार में पत्नी सरोज देवी, मां और एक बेटी है।
1,019 total views