यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की 04249 श्रीमाता वैष्णो देवी के लिए प्रतापगढ़ स्थित लोहता से स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को चलाएगा। लोहता से चलकर प्रतापगढ़ होते हुए लखनऊ होकर वैष्णो देवी जाएगी।
वापसी में 04250 श्री माता वैष्णो देवी से 24 जून को चलकर लखनऊ होते हुए लोहता पहुंचेगी। ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर व जनरल के कोच लगाए जाएंगे।
25 तक रोककर चलाई जाएंगी कई ट्रेनें
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के चलते छपरा-लखनऊ सहित कई ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी। इसमें 22 जून को चलने वाली गोरखपुर-दादर स्पेशल डेढ़ घंटे, 23 जून को सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस सीतामढ़ी से डेढ घंटे, 25 जून को छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस एक घंटे रोककर चलाई जाएगी।
6,609 total views