
गोरखपुर जिले में तरकुलहा मंदिर से श्रद्धालुओं की चेन व पर्स चोरी करनी वाली तीन महिला चोर को पुलिस ने मंगलवार की दोपहर में तरकुलहा मेले से गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं के पास से पुलिस ने तीन चेन व दो पर्स बरामद किया। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया
पकड़ी महिलाओं की पहचान बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मोर्चीपार निवासी रजावती देवी पत्नी धर्मेंद्र, पिंकी देवी पत्नी राहुल व मीरा देवी पत्नी मल्लू के रूप में हुई। ये तीनों महिलाएं खोराबार थाने की वांछित भी है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर में देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा चौराहा निवासी मुकेश गुप्ता, देवरिया जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर खुर्द की रहने वाली गुड्डी और लखीमपुरी खीरी के मैलानी क्षेत्र की विमला देवी मंदिर में दर्शन के लिए आईं थीं।
तीनों की चेन चोरी हो गई थी। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी थी। मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया।
399 total views