
मेरठ में मेडिकल के शेरगढ़ी निवासी दो युवक गंगनहर में नहाते समय डूब गए। पुलिस और गोताखोरों की टीम उनकी तलाश में जुटी है। दीपक पुत्र चंद्रपाल और नितिन निवासीगण शेरगढ़ी मेडिकल अपने दोस्त कमल निवासी शास्त्रीनगर और रमन निवासी फतेउल्लापुर के साथ मवाना गंगनहर में बाइक से नहाने गए थे। कमल और रमन किनारे पर नहा रहे थे, जबकि दीपक और नितिन बीच में नहाने चले गए। इसी दौरान अचानक से दीपक और नितिन गहरे पानी में डूब गए।
वहीं, दोनों को डूबता देख दोस्तों ने शोर मचाया लेकिन, कोई आसपास नहीं था। मामले की जानकारी मिलने पर मवाना पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे। गोताखोरों ने दोनों की तलाश की लेकिन, पता नहीं चला। पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
333 total views