
अयोध्या में परिजनों के साथ दर्शन के लिए आए दो युवक सरयू नदी में स्नान के दौरान डूब गए। कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों ने एक युवक को रेस्क्यू कर लिया है। जबकि दूसरे की तलाश जा रही है।
परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि एक युवक जिसकी तलाश की जा रही है वो किशोर है।
परिजन उसकी तलाश के लिए चौकी और कोतवाली का चक्कर लगा रहे हैं।
हादसा बुधवार सुबह 9.30 बजे हुआ था। गोंडा के तरबगंज एक परिवार अयोध्या में दर्शन करने के लिए आया हुआ था। परिजनों का आरोप है कि डूबे हुए युवक की तलाश पुलिस नहीं कर रही है
वहीं, सरयू में जलस्तर कम होने से लोगों के डूबने की घटनाएं बढ़ी हैं।
1,113 total views