
11,078 total views
उन्नाव जिले में पांच साल पहले हुई लूट की घटना में दोषी साबित होने पर न्यायालय ने दो सगे भाइयों को तीन साल कारावास की सजा सुनाई है। इनमें एक के पास तमंचा भी मिला था। इस पर उसे दो साल के अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी होगी।
फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के कालीमिट्टी निवासी अमित कुमार से 16 सितंबर 2019 को काली मिट्टी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूटा था। लूट की वारदात करने के बाद दोनों बांगरमऊ की ओर भाग गए थे। पीड़ित अमित की सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार लुटेरों में सहवाज को गिरफ्तार कर लिया था।
जबकि उसका भाई नौशाद भाग निकला था। सहवाज के पास से लूटा गया मोबाइल और तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया था। बाद में नौशाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों भाइयों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। बुधवार को मुकदमे की सुनवाई पूरी हुई।
11,078 total views