बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के भिलवल कस्बे में रात करीब तीन बजे चोरी की नीयत से आए युवक ने विरोध करने पर वृद्ध की ईंट से कूच कर हत्या कर दी। भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की।
पुलिस के अनुसार, भिलवल कस्बा निवासी इकबाल नारायण जायसवाल (65) पिछले करीब 10 साल से कस्बे में ही परिवार से अलग एक कोठरी में रहकर मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं। इन्हीं के घर के सामने मुन्ना निगम का मकान है जो कैटरिंग का काम करते हैं।
शनिवार की रात करीब तीन बजे मुन्ना अपने साथियों के साथ किसी बारात में कैटरिंग का काम समाप्त करने के बाद वापस घर आए थे। रोज की तरह इन्होंने वृद्ध को आवाज लगाई लेकिन वृद्ध ने कोई जवाब नहीं दिया। पास जाकर देखा तो इकबाल नारायण कोठरी के सामने लहूलुहान पड़ा था। इसी दौरान कोठरी के अंदर से गांव का ही अपराधी प्रवृत्ति का युवक राशिद निकला और भागने लगा। लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। वृद्ध के परिजनों को सूचना दी गई।
आनन-फानन वृद्ध को सीएचसी और फिर यहां से लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर युवक से पूछताछ की जा रही है।
316 total views