
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में भर्ती एक महिला की वेंटिलेटर नहीं मिलने से बुधवार की रात में मौत हो गई। मौत के बाद भड़के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला के परिजनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया और फिर शव लेकर परिजन घर चले गए। पुलिस ने किसी भी शिकायत से इनकार किया है।
जानकारी के मुताबिक, महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल छातीराम निवासी शीतला जायसवाल ने पेट में दिक्कत होने पर पत्नी सुनीता जायसवाल (45) को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। सर्जरी विभाग में सुनीता का ऑपरेशन हुआ। परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद से तबीयत में सुधार होने की जगह बिगड़ने लगी। जिसके बाद डॉक्टरों ने इमरजेंसी वार्ड के बेड नंबर 17 पर भर्ती कराया था।
36,895 total views