कानपुर में घरेलू विवाद के बाद पत्नी ने 14 जून की रात धारदार हथियार से सोते समय पति के लिंग पर वार कर दिया। लहूलुहान हालत में पति ने भागकर जान बचाई और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बर्रा-8 कच्ची बस्ती वरुण विहार निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति नगर निगम में आउटसोर्स पर काम करता है। पीड़ित के अनुसार कुछ समय पहले उसका साला एक युवती को भगा ले गया था। पुलिस केस हुआ, तो उसे व पत्नी को पुलिस ने पकड़ लिया।
दोनों ने लिखकर दिया कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। इसी बीच 14 जून को साला घर आ गया। सूचना मिलने पर उसने पत्नी से नाराजगी जताई। इससे पत्नी गुस्सा हो गई और उसी रात में सोते समय धारदार हथियार से लिंग पर वार कर दिया।
46,647 total views