उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश में जल्द ही 20 नए अस्पताल खोले जाएंगे। ये अस्पताल 50 से 300 बेड के होंगे। इससे मरीजों को राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि अस्पतालों में इलाज की सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी रणनीति के तहत अस्पतालों की संख्या भी बढाई जा रही है। नए बनने वाले अस्पतालों में 50 बेड के आठ अस्पताल बनेंगे, जिससे 400 बेड बढ़ जाएंगे। इसी तरह 100 बेड की क्षमता वाले आठ बेड और 200 बेड की क्षमता का एक अस्पताल और 300 बेड की क्षमता के तीन अस्पताल बनाए जाएंगे।
इस तरह 20 नए अस्पतालों के बनने से 2300 बेड बढ़ जाएंगे। इन अस्पतालों में आईसीयू के साथ ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप के तहत डायलिसिस यूनिट भी स्थापित की जाएगी। इन अस्पतालों में जांच से जुड़ी सभी सुविधाएं होंगी। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इन अस्पतालों के खुलने से विभिन्न इलाके के गंभीर मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। अस्पतालों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जमीन की उपलब्धता और मरीजों की संख्या के आधार पर जल्द ही इनके खुलने वाले स्थान का भी चयन कर लिया जाएगा।
10,737 total views