
रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के नेवादा मजरे सांवापुर नेवादा गांव में करंट की चपेट में आने से भट्टा श्रमिक की मौत हो गई। घटना दरवाजे पर टहलते समय खंभे के स्टे तार को छूने से हुई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
गांव निवासी लालजी पुत्र मंगरे (45) पचखरा गांव के पास एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। उसके घर के पास बिजली का खंभा लगा हुआ है। सोमवार की रात वह खाना खाने के बाद दरवाजे पर टहल रहा था। इस दौरान खंभे के स्टे में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी होने पर गांव वाले उसे सीएचसी ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।
सीएचसी में उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है।
342 total views