
गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़े की एलआईयू ने जांच शुरू कर दी है। योजना में मिलने वाले सरकारी पैसे के लालच में शादीशुदा महिला ने पति की जगह पहचान वाले के साथ सात फेरे ले लिए थे। दूसरी ओर इस खेल में शामिल सचिव, गांव के प्रधान समेत अन्य प्रभावशाली लोगों से पैरवी कराने में जुट गया है। हालांकि, इस मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत हो चुकी है। एक सप्ताह के अंदर पोर्टल पर भी रिपोर्ट देनी है।
जानकारी के मुताबिक, कैंपियरगंज क्षेत्र की एक महिला की शादी इसी साल 28 फरवरी को सिद्धार्थनगर जिले के एक युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद महिला का पति कमाने मुंबई चला गया। इसके बाद महिला वापस मायके आ गई।
इस बीच उसने अपने पहचान वाले के साथ मिलकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलने वाली धनराशि को हड़पने की साजिश रची। इसके लिए उसने संबंधित गांव के सचिव और बीडीओ के समक्ष आवेदन किया।
27,211 total views