
गोरखपुर जिले में गगहा चौराहे पर मंगलवार को दिन में अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार की जिला अस्पालात में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से बड़हलगंज की तरफ जा रही अर्टिका कार गगहा चौराहे पर अनियंत्रित होकर सामने से बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के दूसरी तरफ चली गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना के बाद आसपास की लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी गगहा पहुंचाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मऊ जिले के मोहम्दाबाद गोहना निवासी योगेश प्रजापति (28) के रूप में हुई है। वह बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था। बाइक के पीछे बैठा गांव का ही राम अवतार मौर्य (32) को भी गंभीर चोट आई है।
41,070 total views