
सर्विस सेंटर से कार की सर्विसिंग कराकर लौट रहे बसंतपुर के वीरेंद्र की कार में धर्मशाला ओवरब्रिज पर रविवार दोपहर 1.30 बजे अचानक आग लग गई। राहगीरों की सूचना पर वीरेंद्र ने कार रोकी और कूदकर बाहर आए। बाद में फायर की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
आग की वजह से एक घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। गाड़ियों की लंबी कतार लगने पर पुलिस ने डायवर्ट करके वाहनों को निकाला। दोपहर 2.35 बजे के करीब आवागमन को शुरू कराया गया सका। आग की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, शाहपुर के बसंतपुर निवासी वीरेंद्र साहनी ने अपनी कार सर्विसिंग के लिए गुलरिहा स्थित सर्विस सेंटर में दी थी। रुटीन सर्विसिंग के बाद कार लेकर वह गोलघर की तरफ आ रहे थे। दोपहर 1. 30 बजे के करीब वह धर्मशाला पुल पर पहुंचे थे कि कार से अचानक धुआं निकलने लगा।
43,209 total views