
कैंट इलाके में 27 जून को किशोरी का अपहरण कर 24 घंटे तक शहर में घुमाया। इस दौरान तीन बार गैंगरेप किया। किशोरी किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर मां के पास पहुंची और आपबीती बताई। इसके बाद किशोरी की मां ने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। किशोरी की मां ने बताया कि वह मूल रूप से बाराबंकी की रहने वाली है। मां की तबियत खराब होने के कारण देखरेख के लिए बेटी के साथ कैंट स्थित घर आई थी। 27 जून को घर के पास से बेटी थी। तभी स्कूटी से लखनऊ में कैंट इलाके में 27 जून को घर से निकली किशोरी का तीन आरोपियों ने अपहरण कर 24 घंटे तक शहर में घुमाया। तीन बार गैंगरेप किया। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर किशोरी मां के पास पहुंची तो आपबीती सुनाई। इसके बाद किशोरी की मां स्थानीय थाने पहुंची और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कैंट इंस्पेक्टर राजकुमार के मुताबिक पकड़े गए आरोपी कैंट के कसाईबाड़ा निवासी हलीम, आसिफ और इरफान हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक 27 जून को घर के पास किशोरी थी। तभी स्कूटी सवार तीनों आरोपियों ने जबरन उसका अपहरण कर लिया। घर न पहुंचने पर किशोरी की मां ने अपहरण की तहरीर दी। इसपर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर-पकड़ के लिए टीम को लगाया गया।
उधर, आरोपी किशोरी को लेकर लालबत्ती चौराहा पुल के पास बने गैशाला पहुंचे और तीनों ने नशे की हालत में गैंगरेप किया। इसके बाद पकड़े जाने के डर से उसको जनेश्वर मिश्र पार्क ले गए। वहां फिर से गैंगरेप करने के बाद पूरा दिन शहर में घुमाया। इस दौरान सन्नाटे के अलावा कहीं भी स्कूटी को रोका नहीं। ताकि किशोरी भाग न सके। हालांकि 24 घंटे बाद किशोरी को लेकर कैंट के जंगल में पहुंचे जहां फिर गैंगरेप किया, लेकिन किशोरी उनके चंगुल से बचकर भाग निकली। किसी तरह मां के पास पहुंची तो आपबीती सुनाई। इंस्पेक्टर के मुताबिक तीनों आरोपियों को इलाके से 24 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
तीन स्थानों पर गैंगरेप, स्कूटी पर बैठाकर शहर में घुमाया
आरोपियों ने किशोरी के साथ तीन स्थानों (जनेश्वर मिश्रा पार्क, कैंट जंगल और लालबत्ती पुल) पर गैंगरेप किया। साथ ही किशोरी को बैठा कर पूरे शहर में घुमाया। इस दौरान किसी की नजर किशोरी पर नहीं पड़ी। जबकि कमिश्नरेट पुलिस जगह-जगह पर पेट्रोलिंग और गश्त का दावा कर रही है। बावजूद इसके किशोरी के साथ इतनी बड़ी वारदात हो गई।
नानी के देखरेख के लिए आई थी लखनऊ
किशोरी की मां ने बताया कि बाराबंकी में परिवार के साथ रहती है। मां कैंट इलाके में रहती है। इधर मां की तबियत खराब हो गई। कोई और सहारा न होने के कारण 15 वर्षीय किशोरी के साथ मां की देखरेख के लिए लखनऊ आई थी। यही नहीं इतनी बड़ी वारदात के बाद से किशोरी बोल तक नहीं रही है।
50,652 total views