
प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद से संबद्ध सभी विद्यालय सोमवार से खुल जाएंगे। विद्यालयों में साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। तबादले के बाद अभी तमाम शिक्षकों के कार्यमुक्त करने व पदभार ग्रहण की कार्यवाही अटकी हुई है। इसका सीधा असर पठन-पाठन पर पड़ सकता है।
दूसरे, यूपी के कई हिस्सों में जबर्दस्त बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। बहुत से इलाकों में पानी भरा है और विद्यालयों से पानी की निकासी नहीं हो पाई है। ऐसे में स्कूलों के खुल जाने के बाद भी छात्रों की संतोषजनक उपस्थिति होगी इसमें संदेह है।
98,289 total views