
फैक्टरी के अधिकारियों की प्रताड़ना से परेशान होने और अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। चचेरे भाई ने दही थाने में घटना की लिखित सूचना दी। शहर के कांशीराम कालोनी निवासी संजय मिश्र (45) नौ साल से दही थानाक्षेत्र में स्थित एग्रो फूड्स कंपनी में ओवन ऑपरेटर थे।
गुरुवार को रात में ड्यूटी होने से शाम करीब 6:30 बजे वह बाइक से निकले थे। रात करीब 2:30 बजे उन्होंने चचेरे भाई गौरव मिश्रा सहित पांच अन्य भाइयों को मैसेज किया। लिखा कि मानसिक तनाव में हूं। कंपनी के जीएम सहित चार अन्य अधिकारियों ने मानसिक उत्पीड़न किया है।
7,680 total views