
कानपुर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का एसी प्लांट तकनीकी खराबी की वजह से शुक्रवार को सवा दो घंटे तक बंद रहा। इससे गर्मी में यात्री परेशान हुए। मुंबई की फ्लाइट भी एयरपोर्ट पर आधे घंटे की देरी से आई। यात्रियों ने टर्मिनल प्रबंधक पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।
कानपुर से मुंबई जाने वाले यात्री दोपहर तीन बजे एयरपोर्ट पहुंच गए थे। यात्री वेटिंग रूम पहुंचे, तो वहां न एसी चल रहा था और न ही इंटरनेट आ रहा था। यात्री अमित झा ने बताया कि इसकी शिकायत टर्मिनल प्रबंधक से की, लेकिन वो शिकायत सुनने पर भड़क उठे और बदसलूकी की।
यात्री मनोज कुमार, वैशाली, रवि शर्मा ने शिकायती रजिस्टर में शिकायतें भी दर्ज कराईं। दोपहर ढाई बजे बंद हुआ एसी प्लांट शाम पौने पांच बजे चालू हो सका। वहीं, मुंबई की फ्लाइट शाम चार बजे कानपुर एयरपोर्ट पर पहुंची। इससे उड़ान भी निर्धारित समय से आधे घंटे की देरी से शाम साढ़े चार बजे हुई।
1,276 total views