
गोंडा
रिपोर्ट वहीदुल्लाह चौधरी गोंडा
गोंडा जनपद के बभनजोत ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनगवां के प्राथमिक विद्यालय बनगवां शिक्षा क्षेत्र बभनजोत गोंडा पर बुधवार को उचित दर विक्रेता विक्रेता दुकान का चुनाव हुआ प्रथम प्रत्याशी को कुल 143 मत मिले और द्वितीय प्रत्याशी दिनेश कुमार मौर्या को 211 मत मिले
सचिव और प्रधान की उपस्थिति में दिनेश कुमार मौर्या को कोटेदार की जिम्मेदारी सौंपी गई दिनेश कुमार मौर्या ने कहा गांव वालों के हिसाब से कोटे की दुकान चलेगी जैसा जनता चाहेगी वैसे कार्य किया जाएगा जैसे पहले वितरण हो रहा था उसमें भी सुधार लाकर राशन वितरण किया जाएगा हमारे गांव वाले जहां कहेंगे वही से राशन का वितरण किया जाएगा जो राशन लेने नही आ पाएंगे उन को घर तक पहुंचा कर दिया जाएगा यदि राशन किसी को कम वितरण हुआ वो मुझे कॉल कर बताए उसका समाधान किया जाएगा इस अवसर पर बभनजोत ब्लाक से योगेंद्र कुमार और सचिव विनय गुप्ता सुरक्षाकर्मी शिव कुमार नायक और रामेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार तथा ग्राम प्रधान ज्ञानमती गुप्ता तथा सहयोगी मुकेश कुमार यादव मुकेश कुमार प्रजापति रितेश कुमार लव-कुश मौर्या, रामू मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।
153 total views
1 thought on “गांव वालों के हिसाब से चलेगी कोटे की दुकान-नव निर्वाचित कोटेदार दिनेश कुमार मौर्या”