
डाक विभाग राष्ट्रीय स्तरीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान के तहत नए भारत के लिए डिजिटल इंडिया थीम पर पत्र लेखन प्रतियोगिता करवा रहा है। इसके तहत 31 अक्तूबर तक विषय पर पत्र लिखकर भेजना होगा।
मुख्यालय डाक परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि यह अभियान न केवल पत्र लेखन की कला का उत्सव है, बल्कि देशभर के लोगों के लिए विचारों, भावनाओं को सार्थक और हार्दिक तरीके से व्यक्त करने का अवसर भी है। पत्र अंग्रेजी या हिंदी व अन्य भाषाओं में लिखा जा सकता है। यह पोस्ट मास्टर जनरल आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, मुख्यालय (लखनऊ), वाराणसी परिक्षेत्र अथवा जिले के अधीक्षक या प्रवर अधीक्षक डाकघर को संबोधित किया जाएगा। सभी आयुवर्ग के लोग इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
पत्र सादे ए-4 आकार के कागज या अंतर्देशीय पत्र कार्ड पर लिखा होना चाहिए। कागज के लिए शब्द सीमा अधिकतम हजार शब्द तथा अंतर्देशीय पत्र के लिए पांच सौ शब्द है। प्रतियोगिता में भारत का कोई भी नागरिक भाग ले सकता है। प्रतिभागियों को पत्र पर आयु का प्रमाणपत्र देना होगा, जैसे कि मैं प्रमाणित करता हूं कि एक अगस्त, 2023 को 18 वर्ष से कम या उससे अधिक आयु का हूं।
राज्य/परिमण्डल स्तर पर हर श्रेणी में विजेताओं को 25 हजार रुपये का पहला पुरस्कार, 10 हजार का दूसरा व पांच हजार रुपये का तीसरा पुरस्कार मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर पहला पुरस्कार 50 हजार रुपये, दूसरा 25 हजार रुपये व तीसरा 15 हजार रुपये का है। अधिक जानकारी के लिए निकटतम डाकघर या जिले के अधीक्षक/प्रवर अधीक्षक डाकघर से संपर्क किया जा सकता है।
7,176 total views