
शहर में सस्ती दर पर टमाटर की बिक्री रविवार को विभिन्न आठ स्थानों पर मोबाइल वैन से होगी। वितरण व्यवस्था देख रही संस्था एनसीसीएफ के एके सिंह ने बताया कि मोबाइल वैन से 70 रुपये किलो कीमत पर टमाटर खरीदा जा सकता है। वैन दोपहर 12 बजे तक तय स्थान पर पहुंचेंगी। एक व्यक्ति को अधिकतम दो किलो या मांग ज्यादा होने पर एक किलो टमाटर वैन से दिया जाएगा। उधर, शनिवार को सीतापुर रोड स्थित नवीन मंडी स्थल पर लंबी लाइन लगाकर लोगों ने टमाटर खरीदा।
यहां मोबाइल वैन से बंटेगा टमाटर
– नवीन मंडी स्थल सीतापुर रोड के गेट नंबर दो के सामने
– एनसीसीएफ ऑफिस, डी-79, विज्ञानपुरी महानगर।
– सरोजनीनगर में ईएसआईसी हॉस्पिटल के पास
– मुंशी पुलिया पर सेक्टर-19 चौराहे के पास
– फैजुल्लागंज में जगलाल पेट्रोल पंप के पास
– अलीगंज में केंद्रीय भवन के पास
– गोमतीनगर में अंबेडकर पार्क के पास
– महानगर गोल मार्केट में पुलिस चौकी के पास
12,542 total views