
अयोध्या जिले के थाना गोसाईगंज अंतर्गत एक गांव में मंगलवार की भोर करीब तीन बजे पिता ने अवैध तमंचे से पुत्र को गोली मार दी। गोली उसके जबड़े पर लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।
घटना के पीछे का कारण पिता द्वारा बेटी से अवैध संबंध बनाने के प्रयास सामने आ रहा है। घायल बेटा इसको लेकर अपने पिता का विरोध कर रहा था।
मंगलवार सुबह इसको लेकर दोनों में विवाद हुआ। जिसके बाद पिता ने पुत्र पर तमंचे से दो फायर कर दिए। घटना के बाद से पिता गांव छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
38,760 total views