
बांदा जिले में शादी के बाद ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मुकदमा चलने पर पति द्वारा कोर्ट जाते समय रास्ते में रोककर अपनी पत्नी के साथ अभद्रता की। महिला ने पति के खिलाफ अतर्रा कोतवाली में अभद्रता और छेड़खानी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की शादी मरका थाने के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद ससुरालियों ने उसे मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया। जिसके बाद महिला ने परिवार न्यायालय बांदा में पति व अन्य ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
एक जुलाई को वह मुकदमे की पैरवी करने के लिए न्यायालय जा रही थी तभी बांदा रोडवेज बस स्टैंड के पास उसके पति ने उसके साथ अभद्रता करते हुए छेडख़ानी की। मुकदमें में राजी होने का दबाव बनाया। महिला ने अतर्रा अतर्रा कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका पति उसे मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता है।
27,517 total views