
रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों को वाटरप्रूफ डिजाइनर लिफाफे में राखी भेज सकेंगी। दस रुपये के ये लिफाफे डाकघरों के काउंटर से मिल रहे हैं। प्रधान डाकघर कैंट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने विशेष रूप से रक्षाबंधन के लिए ये लिफाफे जारी किए।
उन्होंने बताया कि वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक का लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे दाहिने तरफ हैप्पी राखी लिखा गया है। कार्यक्रम में वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर विनय कुमार, सहायक निदेशक बृजेश शर्मा, लेखा अधिकारी पाल्बन नस्कर, संतोषी राय, श्रीकांत पाल, राकेश कुमार, राहुल वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
22,721 total views