
रामनगर, बाराबंकी
तहसील रामनगर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लह डरा में एक 40 वर्षीय युवक की नाले में डूबकर मौत हो गई। पूरा मामला ग्राम पंचायत लह डरा के लवकुश यादव पुत्र राम सनेही यादव उम्र 40 वर्ष जो धान की रोपाई करवाने हेतु मल्लाहनपुरवा मजदूरों के लिए गया था उधर से वापस आते समय नाले में डूबकर उसकी मौत हो गई इसकी सूचना थाना रामनगर में दी गई मौके पर कोतवाल श्री राम चन्द्र सरोज एवम् सहयोगी एस आई श्री संजय कुमार,हल्का सिपाही ज्यू त यादव,प्रदीप सिंह अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से देर शाम तक लाश को खोजने में जुटे रहे काफी मसक्कत करने पर भी देर शाम तक लाश का पता नहीं चला।साथ ही मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान बलदेव यादव और क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुखराज सिंह ने बताया कि इस नाले पर पुल हेतु ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र भी दिया जा चुका है अगर इस नाले पर पुलिया का निर्माण हो जाए तो कई पड़ोसी गांव की दूरी नजदीक हो जाए लेकिन किसी भी विभागीय अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे।