
कोनेश्वर चौराहे की ओर से घंटाघर की तरफ आ रही एक तेज गति मारुति वैगनआर ने एक साथ कई गाड़ियों को उड़ा दिया। इस हादसे में कई लोगों को चोटें आईं। कार की चपेट में एक साइकिल सवार भी आ गया। उसकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और आदमी को पैरों में चोट लगी।
लोगों ने बताया कि UP 50 AK 5150 नंबर की मारुति सुजुकी वेगनर ने एक साथ कई गाड़ियों व राहगीरों को रौंद दिया। इस घटना में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद राहगीरों ने कार के लोगों को पकड़ा।
स्थानीय लोगो के मुताबिक गाड़ी में तीन युवक थे। वाहन चालक भी नशे मे था। घटना की सूचना पर ठाकुरगंज व चौक पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों नशेड़ियों को पकड़कर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि होश में आने के बाद कार्रवाई होगी
1,057 total views