
गोरखपुर जिले में शाहपुर इलाके के धर्मपुर में युवक को मनबढ़ों ने घेरकर पीट दिया। आरोप है कि वह मामा की चोरी गई बाइक को खोजते हुए पहुंचा था। लावारिस हाल में बाइक मिलने पर उसने वहां मौजूद युवकों से इसके बारे में पूछा, जिसके बाद उसे मारा-पीटा गया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है
जानकारी के मुताबिक, घटना बृहस्पतिवार की है। घोसीपुरवा निवासी आमिर अली के मामा की बाइक चोरी हो गई। आमिर पुलिस को सूचना देने के बाद खुद बाइक की तलाश कर रहा था। शाम में उसे पादरी बाजार बीज गोदाम के पास अपनी बाइक लावारिस हाल में मिल गई। उस बाइक के पास कुछ युवक भी खड़े थे। उसने युवकों से पूछ लिया कि बाइक किसने लाई, आप ने देखा है क्या? इसी बात से नाराज युवकों ने उसे घेर लिया ओर बेल्ट से मारकर उसका सिर फोड़ दिया।
मारपीट होता देखकर आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो किसी तरह से आमिर उनकी चंगुल से छूटा और फिर घटना की सूचना मामा और पुलिस को दी। सूचना पर आई पुलिस युवक आमिर को इलाज के लिए भेजी। पुलिस ने आमिर की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
48,560 total views