
कानपुर में चोरी, डकैती और लूट जैसी आपराधिक घटनाओं में तो कमी आई है, लेकिन साइबर क्राइम तीन साल में तीन गुना हो गया है। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार तीन साल की अवधि के दौरान फील्ड क्राइम में स्थिरता या कमी देखी गई है, जबकि साइबर क्राइम के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं।
साइबर सेल की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में 1064 मामले ही साइबर सेल के पास पहुंचे थे, जबकि साल 2022 में इनकी संख्या बढ़कर 3000 के करीब हो गई है। इसके विपरीत 2019 में शहर में आईपीसी की धाराओं में 7565 केस दर्ज हुए थे, जो 2021 में घटकर 7237 ही रह गए।
साइबर ठगी के मामलों में इजाफा होने के बावजूद पुलिस का ध्यान इस पर कम ही है। हर साल साइबर ठग कानपुर से 15 से 20 करोड़ रुपये हड़प रहे हैं। यह सिर्फ जानकारों का आकलन है। साइबर सेल अभी तक यह आंकड़ा जुटाया ही नहीं कि सालभर में कुल कितने की ठगी हुई।
1,551 total views