
18,820 total views
हरदोई जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में दीपक से लगी आग से बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई। धुआं भरने पर घटना की जानकारी परिजनों को हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामनगर निवासी राज कुमारी (85) अपने दो बेटों और परिवार के साथ रहती थी।
लगभग एक माह पहले उसने आंख का ऑपरेशन कराया था। इसके कारण अभी उसे दिखने में दिक्कत हो रही थी। मंगलवार की रात वह अपने कमरे में सोने के लिए गई थी। कमरे में दीपक जल रहा था। सोने से पहले राज कुमारी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। रात में किसी समय दीपक से राजकुमारी की साड़ी में आग लग गई।
इसके चलते वह जिंदा जल गई। आधी रात के बाद लगभग दो बजे जब कमरे से धुआं निकलकर मकान में भरने लगा तो उसका पोता नितिन जाग गया। अन्य परिजनों को जगाकर उसने राज कुमारी के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर गए।
18,820 total views